रांची
टीम sportsjharkhand.com |
ओलंपिक डे के अवसर पर रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में खेल से जुड़े कई आयोजन किए गए। इसी कड़ी में राजधानी रांची के बरियातू स्थित बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण के एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में जूनियर झारखंड 11 (टीम में राष्ट्रीय स्तर के प्लेयर शामिल है) जूनियर कैंप 11 के बीच हॉकी मैच का आयोजन किया गया। ओलंपिक डे के अवसर पर आयोजित इस मैच को 3-1 से जूनियर 11 झारखंड की टीम ने जीता है।
बताते चलें कि पिछले 20 दिनों से तमिलनाडु से लगभग 27 हॉकी प्लेयर रांची के बरियातू स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में कैंप कर रहें हैं। मुख्य कोच जयंत केरकेट्टा के देखरेख में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहा है। इसी प्रशिक्षण शिविर में से बेहतरीन 11 प्लेयर ओलंपिक डे के अवसर पर आयोजित मैच में जूनियर कैंप 11 टीम में शामिल किए गए थे।
खेल से जुड़े कई कार्यक्रम हुए आयोजित
वहीं दूसरी ओर गुमला, दुमका, हजारीबाग, धनबाद, सिमडेगा और खूंटी में भी ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी मैच आयोजित किए गए। खूंटी में जैप और खूंटी हॉकी टीम के बीच फ्रेंडली मैच खेला गया। इसके अलावा विभिन्न खेल एसोसिएशन की ओर से ओलंपिक डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ओलंपिक डे सेलिब्रेशन
इंटरनेशनल ओलंपिक दिवस के मौके पर राजधानी रांची में कई कार्यक्रम आयोजित हुए। झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा एक दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ मोरहाबादी मैदान के गांधी प्रतिमा से प्रारंभ हुई।
वहीं दूसरी ओर रांची के सरला बिरला यूनिवर्सिटी में ओलंपिक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। धनबाद जिला ओलंपिक संघ की ओर से भी कार्यक्रम आयोजित हुए। सिद्धू कान्हू स्टेडियम परिसर में आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र और डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक्स केंद्र समेत राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल, टेनिस, एथलेटिक्स खेलों के खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण कर ओलंपिक दिवस को मनाया।
आज नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के तत्वाधान में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर मलखंब खेल एवं खो-खो खेल का मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सभी खिलाड़ियों से नेशनल योग प्रशिक्षण केंद्र के महासचिव अजय झा ने परिचय प्राप्त किया। बालक वर्ग के मैच में डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र चैंपियन बना।