रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रांची टेनिस प्रतियोगिता के सभी वर्गों के विजेता एवं उप विजेताओं को प्रदान की जानेवाली ट्राफी का अनावरण सीसीएल के डायरेक्टर पर्सनल एच एन मिश्रा एवं रत्नेश जैन सीएमई सीसीएल ने संयुक्त रूप से किया।
आज बुधवार को बॉयज और गर्ल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए।
आज खेले गए मैचों के परिणाम
बॉयज अंडर-12 एकल क्वार्टर फाइनल परिणाम
1.सूर्य नाइक (ओडी)
बीट 6-2,3-6,6-2
जीत वी (जेएच)
2. सफल आगमन (झा.)
बीट 6-0,6-0
वैभव अग्रवाल (ओडी)
3.समय आगमन (झा)
बीट 6-3,6-1
गुरवंश सिंह (ओडी)
4. शौर्य कांत (बीआर)
बीट 6-3,6-2
याह्या ओबैद खान (बीआर)
बॉयज अंडर-14 एकल क्वार्टर फाइनल परिणाम
1. अमन सिंह (बीआर)
बीट 6-1,7-5
रयान दास (ओडी)
2. जीत वी (जेएच)
बीट 7-5,6-3
आरुष रॉय (JH)
3. सफल आगमन (झा)
बीट 6-2,6-2
समय आगमन (जेएच)
4.सूर्य नाइक (OD)
बीट 6-1,6-0
शौर्य कांत (बीआर)
गर्ल्स अंडर-14 एकल सेमीफाइनल के परिणाम
1. अदिति मिश्रा (बीआर)
बीट 6-2,6-1
मेबल टॉपनो (जेएच)
2.विजेता वी (जेएच)
बीट 6-1,6-1
कृपा भाटिया (जेएच)