रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पुणे में आयोजित सीनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली सीनियर वुशू टीम का प्रशिक्षण शिविर आज बुधवार को भी बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किया गया।18 जून से चल रहे इस शिविर में सीनियर नेशनल के लिए चयनित सभी 40 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह प्रशिक्षण शिविर 24 जून तक चलेगा। झारखंड वुशु दल 24 को ही पुणे के लिए रवाना होगी।
इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु असोसिएशन के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर गोआ नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी क्वालीफाई होंगे। इस कैम्प में शैलेन्द्र दुबे और दीपक गोप प्रशिक्षण दे रहे है।