रांची/धनबाद
टीम sportsjharkhand.com |
23 जून को अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस के अवसर पर धनबाद जिला ओलम्पिक संघ द्वारा जिले में कई खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। शहर के हंस विहार कॉलोनी स्थित संघ के कार्यालय में एक आवश्यक बैठक की गई। बताते चलें कि इस दिवस विशेष को लेकर राजधानी रांची में भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसकी तैयारी की जा रही है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया की ओलम्पिक दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे रणधीर वर्मा स्टेडियम के समीप रिंग रोड में रोलर स्केटिंग रोड रेस का व्यक्तिगत स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद कुसुम विहार स्थित दून पब्लिक स्कूल में पुरुष तथा महिला वर्ग की रस्साकसी स्पर्धा आयोजित की जाएगी और रणधीर वर्मा स्टेडियम में कबड्डी की स्पर्धा आयोजित होगी। कार्यक्रम का समापन वॉलीबॉल की टीम स्पर्धा के साथ होगा और सभी खेल विजेताओं को वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर में आयोजित समापन समारोह में ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएग।