रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सोमवार (आज) CCL TALENT SERIES टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय पुलिस सेवा के पदाधिकारी सम्प्रति महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण श्रीमती प्रिया दुबे ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष के के सिंह भी मौजूद थे।
आज चार कोर्ट पर मैच प्रारंभ हुआ। लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। आज के सभी मैच कल सुबह मंगलवार को आठ बजे से खेले जाएंगे। उद्घाटन के अवसर पर खिलाड़ी, अभिभावक एवं उनके प्रशिक्षक के अलावा विशेष रूप से आयोजन सचिव अरूण कुमार सिन्हा, अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुख्य निर्णायक सुमित केशरी एवं संजेश मोहन ठाकुर उपस्थित थे।
बता दें कि यह आयोजन मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित टेनिस स्टेडियम में हो रहा है। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के निर्देशन में पांच दिवसीय सीसीएल टैलेंट सीरीज 2023 आयोजित है। इस प्रतियोगिता में असम, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें अंडर 12, अंडर-14, अंडर-17 आयु वर्ग के प्रतिभागियों के बीच मैच खेले जाएंगे।