रांची
टीम sportsjharkhand.com |
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय में संचालित तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्कूल के 30 युवा तीरंदाजों से जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने मुलाकात की है।
मौके पर उन्होंने केंद्र में मिल रहे प्रशिक्षण की बारीकियों को जानने का प्रयास किया। इस दौरान युवा तीरंदाजों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होने कहा कि अपने समाज के अनाथ, दिव्यांग व सुदूर ग्रमीण क्षेत्र के युवा प्रतिभावान बच्चों को खेल गतिविधि से जोड़ कर उनको एक पौधे के जैसे सींचने का यह प्रयास विद्यालय प्रबंधन का एक सराहनीय एवं सकारत्मक है। साथ ही खेल गतिविधि समाज के अन्तिम वर्ग तक पहुँचे, इसके लिये विभागीय स्तर पर हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के लिये झारखंड सरकार का खेल विभाग सदैव तत्पर रहेगा।
युवा तीरंदाज भी जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर बेहद उत्साहित नजर आए। इस मौके पर घाघरा स्कूल के शारीरिक खेल शिक्षक रियाज आलम समेत कई अन्य उपस्थित थे।