रांची
टीम sportsjharkhand.com |
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हुए इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में झारखंड से चयनित खिलाड़ी अक्शज जयसवाल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 11 वर्ष आयु वर्ग के काता में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने ईरान के खिलाड़ी को फाइनल राउंड में हराकर यह पदक अपने नाम किया।
पदक समारोह के दौरान स्वर्ण पदक जीतने के कारण पूरा स्टेडियम राष्ट्रगान से गूंज उठा। कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन के महासचिव शिहान संजीव जांगड़ा ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तकनीकी निदेशक एवं नेशनल कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा ने बधाई देते हुए कहा कि अक्शज जयसवाल ने अपना उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।
पिछले ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में भी अक्शज ने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके कारण इसका चयन अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए किया गया था।
अक्शज इमा कराटे स्टूडियो रांची के खिलाड़ी है और निरंतर सभी प्रतियोगिता में अपना उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं।
पदक जीतने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा मोहिनी रितिका टोप्पो श्वेता हेंब्रोम राकेश तिर्की कुंदन उरांव अन्य ने बधाई दी है।