रांची/ चाईबासा
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जेएससीए आंसर संस्थानिक टी-20 प्रतियोगिता के ग्रुप सी के लीग मैच में रविवार को एक तरफ जहां सिरसा चक्रधरपुर ने रुंगटा माइंस लिमिटेड चाइबासा को 4 रन से पराजित कर दो अंक हासिल किए। जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में आरएसबी ट्रांसमिशन आदित्यपुर ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप चाईबासा को 8 विकेट से पराजित किया है।
गौरतलब है कि बारिश के कारण देरी से शुरू हुए यह मैच निर्धारित 20 ओवर के जगह 8-8 ओवर्स का ही आयोजित किया गया।