रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बुधवार से रांची के मेकॉन स्टेडियम में स्मृति कप T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के जरिए पूर्व क्रिकेट प्रशासकों और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेट खिलाड़ी जो हमारे बीच नहीं है, उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गए, पहला मैच रांची रॉयल और जमशेदपुर जांबाज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जमशेदपुर जांबाज ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 17.4 पावर में 10 विकेट के नुकसान पर 104 रनों का लक्ष्य रांची रॉयल को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी रांची रॉयल ने 15.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 71 रन पर सिमट गई। इस मैच को जमशेदपुर ने 33 रनों से जीता है।
रिषु चौहान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया
दिन का दूसरा मैच एमपी वर्मा 11 पटना और स्पंदन क्लब कोलकाता के बीच खेला गया, इस मैच को एमपी वर्मा 11 पटना ने जीता है। बता दें कि एमपी वर्मा 11 पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन का लक्ष्य स्पंदन क्लब कोलकाता को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पंदन क्लब की टीम, 10 विकेट के नुकसान पर 18 ओवर में 134 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच का खिताब सुशांत सिंह को मिला
अंक तालिका
1. जमशेदपुर जांबाज 4 अंक
2. एमपी वर्मा 11 पटना 2 अंक
3. स्पंदन क्लब कोलकाता 2 अंक
4. रांची रॉयल 0 पॉइंट