रांची
टीम sportsjharkhand.com |
सिंगापुर में खेली जा रही एशिया कप स्टेज 3 के कंपाउंड महिला एवं रिकर्व पुरुष जूनियर टीम फाइनल में पहुंच गई है। कंपाउंड महिला टीम ने चीन को 128-124 से हराया जबकि रिकर्व पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 6-0 से हराया। रिकर्व जूनियर पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला चीन से 10 जून को होगा जबकि इसी दिन कंपाउंड महिला टीम दक्षिण कोरिया के खिलाफ स्वर्ण पदक का मैच खेलेगी।
रिकर्व पुरुष टीम में शामिल रोहित कुमार खेलो इंडिया सेंटर, सिल्ली का प्रशिक्षु है
खेलो इंडिया सेंटर, सिल्ली का प्रशिक्षु है और 2018 से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। रोहित 2018 तक इंडियन राउंड के तीरंदाज थे लेकिन सेंटर में आने के बाद कोच की सलाह पर उन्होंने रिकर्व को चुना और आज देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रोहित के मुख्य कोच प्रकाश राम, मुकेश तुरी और शिशिर महतो हैं। रोहित के फाइनल में पहुंचने पर सेंटर से जुड़े समस्त प्रशासकों व प्रशिक्षकों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।