रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राज्य सरकार के पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वाधान में 28 मई से 11 जून 2023 तक राज्य में संचालित 35 आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाज़ी के बालक और बालिका, वॉलीबाल (बालिका) और बैडमिंटन (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सुबह के सत्र में विनोद कुमार सिंह साई रांची द्वारा बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी में प्रतिभागियों को सर्किट ट्रेनिंग, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग का अभ्यास कराया गया।
वहीं सातवें दिन संध्या कालीन सत्र में हॉकी ध्यानचंद अवॉर्डी सुमराय टेटे, टोपनो बचपन की यादें ताजा करते हुए बरियातु प्रशिक्षण केन्द्र में रहते हुए अपने नामांकन से लेकर कामन वेल्थ गेम्स में पदक समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सफर को विस्तार पूर्वक बच्चों के साथ साझा किया। खिलाड़ियों को शिक्षा खेल में सामंजस्य बनाने को लेकर टिप्स दिए। वहीं हॉकी ओलंपियन मनोहर ने ग्रामीण परिवेश के बास की बनी स्टिक से लेकर अंतराष्ट्रीय सफर को खिलाड़ियों को अनुभव साझा किया।