रांची
टीम sportsjharkhand.com |
U 19 SGFI राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेने के लिए झारखंड की फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और जूडो की टीम आज दिल्ली के लिए रवाना हुई। टीम जम्मू तवी एक्सप्रेस से शनिवार की शाम रवाना हुई है। टीम 3 दिन के दिल्ली में रहने के बाद भोपाल के लिए रवाना होगी। टीम को रवाना करते वक्त झारखंड शिक्षा परियोजना के कई अधिकारी व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। दूसरी ओर दिल्ली से झारखंड के U 19 एथलेटिक्स और बॉक्सिंग के खिलाड़ी भोपाल के लिए आज रवाना हो गए हैं। उनके लिए ट्रेन में स्पेशल बॉगी लगाई गई है।