रांची
टीम sportsjharkhand.com |
चौथी राष्ट्रीय रैंकिंग रोलर रोड स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि इसका विधिवत उद्घाटन रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में शाम 4:00 बजे किया गया।
बताते चलें कि आज सुबह 5 बजे से ही इवेंट शुरू हो चुके थे। जहां देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने लिया। इस प्रतियोगिता में झारखंड, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरला, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़, समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागी पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के संचालन के लिए रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से रेफरी और टेक्निकल ऑफिसर पहुंचे हैं।
प्रतिस्पर्धा में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों से sportsjharkhand.com ने बातचीत की है।
देखें वीडियो….
गुरुवार शाम 4 बजे लगभग खेल गांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में पांच दिवसीय चौथी नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता का विधिवत शुरुआत किया गया। उद्घाटन के मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि एडीजी संजय लाठकर के द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन झंडा दिखाकर किया। इस अवसर पर झारखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के विकाश सिंह, सुमित सिन्हा, मुख्य अतिथि एडिशनल डीजीपी, डीटीओ रांची, वाइस प्रेसिडेंट और इंडियन रोलर स्केटिंग से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए।
देखें परिणाम…
परिणाम
11 से 14 सब जूनियर बालक
अभिनव बख्शी – जम्मू कश्मीर – गोल्ड
पुनीश पुरी -जम्मू कश्मीर – सिल्वर
एस ऋतिक गणेश – तमिलनाडु – ब्राॅन्ज
11 से 14 सब जूनियर बालिका
चेहक मालपानी – वेस्ट बंगाल – गोल्ड
प्राची – दिल्ली – सिल्वर
सिमरन सिंह – यूपी – ब्राॅन्ज
14 से 17 जूनियर बालक
शुभम गुप्ता – एमपी – गोल्ड
अग्रिम जैन – एमपी – सिल्वर
आयुष भट्टा – वेस्ट बंगाल – ब्राॅन्ज
14 से 17 जूनियर बालिका
दृष्टि मालपानी – वेस्ट बंगाल – गोल्ड
अनुष्का कुमार – वेस्ट बंगाल – सिल्वर
सप्तरना दत्ता – वेस्ट बंगाल – ब्राॅन्ज