रांची
टीम sportsjharkhand.com |
राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के आलावे हॉकी, तीरंदाजी और विभिन्न खेल परिसर में 15 दिवसीय आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सह कंडीशनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप में राज्य में संचालित 35 आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के फुटबॉल, एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाजी के बालक और बालिका, वॉलीबॉल के बालिका, बैडमिंटन में बालक वर्ग के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की भागीदारी देखने को मिल रही है।
विशेष प्रशिक्षण शिविर
28 मई से 11 जून तक इस आयोजित विशेष कैंप में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक कई कार्यक्रम और इवेंट आयोजित हो रहे हैं। मैदान में जहां कंडीशनिंग तो वहीं मैदान के बाहर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को क्लास में खेल विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न खेलों के विशेषता और विभिन्न जानकारी दी जा रही है। जबकि शाम के वक़्त स्पोर्ट्स स्पेशलाइजेशन क्लास आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक दिन अलग-अलग विशेषज्ञ अलग-अलग खेल से संबंधित बारीकियों की जानकारी दे रहें हैं।
देखें शेड्यूल….
दूसरे दिन ओलंपियन हॉकी रीना कुमारी ( तीरंदाज़ी ओलंपियन) ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किया
कैम्प के दूसरे दिन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में ओरेगन सर्किट ट्रेनिंग के आलावे दिन के क्लास में झारखंड की ओलंपियन तीरदांज रीना कुमारी ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किया। जबकि शाम को स्पोर्ट्स स्पेशलाइजेशन अन्तर्गत तीरंदाज़ी, फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, वॉलीबाल, बैडमिंटन क्लास आयोजित किया गया।