रांची
टीम sportsjharkhand.com |
एसजीएफआई (SGFI) द्वारा आयोजित होने वाले 66वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 -24 (अंडर-19 बालक और बालिका वर्ग ) के अंतर्गत तैराकी, बास्केटबॉल, कुश्ती (फ्रीस्टाइल और गिक्रो रोमन), वेटलिफ्टिंग, ताइकांडो, योगासन, खो खो, कबड्डी, शूटिंग, चैस, टेनिस, हैंडबॉल और जिम्नास्टिक की खेल प्रतियोगिता में टीम भेजने के लिए टीम चयन को लेकर आज एक अहम बैठक हुई है। इस बैठक के दौरान खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद थे।
बताते चलें कि इस बैठक में टीम चयन के लिए 27 मई 2023 को मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स होटवार रांची में राज्य स्तरीय खुली (ओपेन ट्रायल) चयन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
इसे लेकर कार्यक्रम भी जारी हुआ है जो इस प्रकार है…