रांची टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड खेल निदेशालय 25 जून से अपने सोशल प्लेटफाॅर्म फेसबुक और ट्वीटर पर एक ओलंपिक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है। क्वीज के दौरान ओलंपिक से जुड़ा एक प्रश्न रोजाना सुबह 10 बजे पूछा जाएगा। प्रश्न के साथ जवाबों के चार आॅप्शन भी होंगे, जिनमें से सही आॅप्शन को चुनकर एक व्हाट्सएप्प पर शाम चार बजे तक मैसेज करना होगा। सही जवाब देनेवाले लोगों में से लाॅटरी द्वारा रोजाना दस विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं के नाम की घोषणा भी सोशल प्लेटफाॅर्म पर ही किए जाएंगे। विजयी प्रतिभागियों को कुरियर के माध्यम से एक स्पेशली डिजाइंड टी-शर्ट भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के लोग भाग ले सकते हैं। सीएमओ के निर्देश पर आम लोगों के बीच ओलंपिक को लेकर जागरूकता फैलाने व ओलंपिक में भाग लेनेवाले भारतीय और खासकर झारखंड के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के उद्देश्य से क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
क्वीज प्रतियोगिता की खास बातें
|