रांची
टीम sportsjharkhand.com |
मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम का रिनोवेशन का काम एक लंबे समय से चल रहा है। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम के ग्रीन सिंथेटिक टर्फ को बदलकर आधुनिक ब्लू टर्फ लगा दिया गया है। ऐसे टर्फ में ओलंपिक के मैच भी होते हैं। इस बदलाव से झारखंड में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच एक बार फिर शुरू हो सकेंगे। हालांकि अभी भी रिनोवेशन से जुड़े कई निर्माण कार्य बाकी है।
लंबे समय से चल रहा है रिनोवेशन का काम
राज्य का एकमात्र इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम का कायाकल्प का काम पिछले एक वर्ष से चल रहा है है। एक लंबे समय से यह स्टेडियम और एस्ट्रोटर्फ बदहाली का रोना रो रहा था। हालांकि 9 मार्च 2023 से इस स्टेडियम के टर्फ बिछाने का काम शुरू किया गया था, जो पूरा हो चुका है। अभी भी कई निर्माण कार्य बाकी है, जानकारी मिल रही है कि जुलाई के अंत तक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल से पहले इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था। वर्ष 2010-11 के बीच राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर कई स्टेडियम बने थे। इसी दौरान राजधानी रांची के मोरहाबादी में मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम भी अस्तित्व में आया था और तब से लेकर आज तक मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम का ना तो मेंटेनेंस हुआ था और ना ही उसके टर्फ (मैट) को बदला गया था। टर्फ खराब होने की वजह से इस स्टेडियम को कई बड़े आयोजन से वंचित रहना पड़ा। राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट पिछले 3 वर्षों से सिमडेगा शिफ्ट होता रहा। हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस स्टेडियम में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट आयोजित होंगे।
कई निर्माण कार्य अधूरे
इस स्टेडियम के कायाकल्प-रंगरोगन का काम पूरा हो चुका है, रिनोवेशन को लेकर बढ़ाये गए कदम सही दिशा में चल रही है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्प्रिंकलर सिस्टम लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय मानक का ब्लू टर्फ इस स्टेडियम में लगा दिया गया है। जल्द ही फ्लडलाइट के तमाम बल्ब बदले जाएंगे, बड़े एलईडी स्क्रीन को बदलने की तैयारी है। पुरानी कुर्सियां बदली जाएगी, क्योंकि 34 वें राष्ट्रीय खेल के बाद एक बार भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया था। आधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम एक बार फिर जल्द ही नए स्वरूप में दिखने लगेगा।
जुलाई के अंत तक अधूरे निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य
खेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम के ग्रीन सिंथेटिक टर्फ को बदलकर आधुनिक टर्फ लगा दिया गया है। ऐसे टर्फ में ओलंपिक के मैच भी होते हैं। इस बदलाव से झारखंड ( रांची ) में भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच एक बार फिर शुरू हो सकेंगे। वहीं दूसरी और हॉकी झारखंड के पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि जल्द ही बचे निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। ताकि इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजन किया जा सके।