रांची |
खेल निदेशक ने जिला खेल पदाधिकारी (DSO) को नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता के विजयी टीम में ओवरएज खिलाड़ियों के खेलाए जाने के मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि अगर जांच में आरोप सही पाया जाता है तो विजेता टीम की जगह उपविजेता टीम को झारखंड का प्रतिनिधित्व करने संबंधी प्रस्ताव भी देने को कहा गया है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि सभी खिलाड़ियों का स्वास्थ्य जांचोपरांत ये सुनिश्चित किया जाए कि सही उम्र के खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाएं। पता हो कि U 15 बालक वर्ग में एस एस उच्च विद्यालय, सिमडेगा चैंपियन हुआ था जबकि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, गुमला उपविजेता रहा था जबकि U 17 बालक वर्ग में संत मरिज उच्च विद्यालय, सामटोली, सिमडेगा चैंपियन हुआ था जबकि आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खूंटी उपविजेता रहा था।
खेल निदेशालय ने पत्र में लिखा है कि
“अतः निर्देश दिया जाता है कि उक्त प्राप्त शिकायत के संबंध में आवश्यक जांच करते हुए अविलंब वस्तुस्थिति प्रतिवेदन निदेशालय को उपलब्ध कराएं। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए विजेता विद्यालय टीम के स्थान पर उपविजेता टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजने का प्रस्ताव दें तथा उपविजेता टीम की भी आयु की जांच सिविल सर्जन के माध्यम से करा लें और यह सुनिश्चित करें की निर्धारित आयु सीमा के खिलाड़ी ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु भेजे जाएं।
कृपया इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए।”


पता हो कि कई संगठनों की शिकायत के बाद sportsjharkhand.com ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे।