रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पुणे के बालवाड़ी में आयोजित 32वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड वुशु दल पुणे के लिए रवाना हुई है। इस 44 सदस्यों वाले दल में दो मैनेजर और दो कोच शामिल है। बता दें कि झारखंड के इन खिलाड़ियों का चयन राज्य वुशु प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था और फिर इन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया।
झारखंड दल
पुरुष खिलाड़ी
निशांत तिरकी, रूपलाल महतो, सोमनाथ सिंह, प्रशांत गोराई, शशिकांत महतो, सूरज कुमार, अविनाश कोइरी, शुभम कुमार सिंह, अमन तिवारी, विनीत पवन, शिवम कुमार, सचिन कुमार झमुदा, राकेश उरांव, आकाश उरांव, विशाल गंझू, अंकित कुमार, आर्यन सिंह, अविनाश गंझू,भास्कर कुमार ठाकुर, प्रशांत कैबरता, बासुदेव टोप्पो, रोहित कुमार गंझू, मनीष मुंडा,साकिब अंसारी,जेठू गंझू
महिला खिलाड़ी
सोनी मिंज,वतारा कुमारी, आस्था उरांव, श्रेया कुमारी, पूर्णिमा लिंडा, संजना कुमारी, तनुश्री, लक्ष्मी कुमारी, डॉली कुमारी, सबिता कुमारी, मनोरमा कच्छप, पल्लवी गाड़ी, फूल कुमारी बेदिया, तारा मुनी बाखला, कविता बेदिया,
मैनेजर-शिवेंद्र दुबे, मनोज कुमार
कोच: शैलेंद्र दुबे, दीपक गोप