रांची टीम sportsjharkhand.com |
दक्षिण पूर्वी रेलवे (SE Railway) खिलाड़ियों के लिए एक बार फिर खुशखबरी लेकर आया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्वी रेलवे 54 और खिलाड़ियों को नियुक्त करने जा रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने इसकी सांकेतिक सूचना मंगलवार के समाचार पत्रों में प्रकाशित करते हुए बताया गया है कि इस नियुक्ति में लेबल 2, 3, 4 और 5 के 21 पदों और लेबल 1 के 33 पदों पर नियुक्ति होनी है। किस खेल में कितनी वेकेंसी है, महिला और पुरुष खिलाड़ियों का अनुपात क्या होगा ? इन सभी पर विस्तृत सूचना आनेवाले दिनों में रोजगार समाचार पत्र और rrcser.co.in पर जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। पता हो की इसी वित्तीय वर्ष में दक्षिण पूर्वी रेलवे पहले ही 5 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दे चुका है।