सिमडेगा/रांची टीम sportsjharkhand.com |
पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सिमडेगा के खिलाड़ियों को जल्द ही सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मिलने जा रहा है। मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण से सिमडेगा के खेल और खिलाड़ियों को एक नई दशा व दिशा मिलेगी। अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के बगल की लगभग 11 एकड़ जमीन पर बन रहे इस मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को एक ही जगह पर चार इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, स्टिपल चेज को छोड़कर सभी इवेंट के लिए 8 लेन का एथलेटिक्स ट्रैक (मिट्टी), फुटबॉल मैदान, 50 मीटर का तीरंदाज़ी सेंटर, वॉलीबॉल-कबड्डी-बास्केटबॉल कोर्ट, क्रिकेट की दो टर्फ व दो कंक्रीट पिच, योगा हॉल, चेंजिंग रूम व अत्याधुनिक मल्टी जिम की सुविधा उपलब्ध होगी। रांची, जमशेदपुर व देवघर जैसे बड़े शहरों को छोड़ दें तो सिमडेगा ऐसा पहला जिला बनने की ओर अग्रसर है जो एक ही जगह पर इतने सारे खेल संसाधन की सुविधा अपने खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएगा। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य मई माह से ही शुरू हो चुका है। चारों ओर से बाउंडरी वॉल करने के बाद हाई क्वालिटी की मिट्टी की फिलिंग की जा चुकी है। बरसात खत्म होते ही मिट्टी के समतलीकरण का काम शुरू हो जाएगा। 54 गुना 30 मीटर के भव्य इंडोर स्टेडियम की नींव का काम लगभग पूरा हो चुका है। 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का औपचारिक शिलान्यास करेंगे।
मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों को मिलेंगी ये सुविधाएं ⇓
इंडोर फैसिलिटीज
⇒ चार बैडमिंटन कोर्ट
⇒ दो चेंजिंग रूम
⇒ अत्याधुनिक मल्टी जिम
⇒ कॉमन डाइनिंग स्पेस
⇒ गेस्ट रूम्स
⇒ ऑफिस
आउटडोर फैसिलिटीज
⇒ 400 मीटर 8 लेन का एथलेटिक्स ट्रैक (मिट्टी) स्टिपल चेज को छोड़कर
⇒ फुटबॉल मैदान
⇒ 50 मीटर का तीरंदाज़ी मैदान
⇒ वॉलीबॉल कोर्ट
⇒ योगा प्लेटफॉर्म
⇒ कबड्डी कोर्ट
⇒ बास्केटबॉल कोर्ट
⇒ क्रिकेट के दो टर्फ व दो कंक्रीट विकेट
⇒ रौशनी की व्यवस्था
⇒ दर्शकों के लिए गैलरी निर्माण
⇒ पार्किंग एरिया
6 करोड़ की लागत से बन रहा मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
सिमडेगा में मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग ने 3.54 करोड़ रुपये की राशि विमुक्त की है। वहीं जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों को एक ही जगह पर ज्यादातर खेल के संसाधन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न निधि से लगभग 2.5 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई जा रही है। तत्काल इतनी ही राशि से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एथलेटिक्स के ट्रैक व अन्य संसाधन इस कदर बनाये जा रहे हैं कि अगर भविष्य में सिंथेटिक ट्रैक लगाना हो तो कोई तकनीकी दिक्कत न आए। जिला प्रशासन ने मार्च 2022 तक सारा निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया है।
“सार्वजनिक निधि से मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है। स्वस्थ व तनाव मुक्त समाज के निमित्त बन रहे संसाधनों को मार्च 2022 तक जनता को समर्पित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है “ सुशांत गौरव, उपायुक्त, सिमडेगा
|

