रांची |
छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से हटिया रेलवे मैदान में सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के उद्घाटन मैच में आदिवासी सुख शांति क्लब, ब्राम्बे ने स्पोर्टिंग यूनियन को 1-0 से हरा विजयी आगाज़ किया। मैच के 5वें ही मिनट में ब्राम्बे के संदीप ने शानदार गोल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मैच का ये एकमात्र गोल रहा। ब्राम्बे के साहिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच हटिया बॉयज और अमर भारती के बीच खेला गया, जो गोलरहित बराबरी पर छुटा। प्लेयर ऑफ द मैच हटिया बॉयज के तरुण मुर्मू बने।
इससे पहले लीग मैच का उद्वघाटन जेएमएम के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर किया। मौके पर जेएमएम के रांची जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम, झारखंड कांग्रेस कमिटी के महासचिव विनय सिन्हा दीपू, जेके इंटरनेशनल ग्रुप के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, ग्लोबल डेवलपर्स के डायरेक्टर फिरोज दिलावर खान, स्टार वारियर फुटबॉल अकादमी के रमा तिर्की, सीएए के महासचिव आसिफ नईम, ओम प्रकाश ठाकुर, अशोक कुमार, लाल आरएन नाथ शाहदेव, आरके सेनापति सहित कई फुटबॉल प्रेमी मौजूद रहे।