रांची |
जहां एक ओर ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू के गृह राज्य मणिपुर में मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत व स्वयं खड़े रहकर नौकरी जॉइन करवाने की ऐतिहासिक तस्वीरें देश-विदेश में खेल व खिलाड़ियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर झारखंड के काबिल अधिकारियों के कारण खिलाड़ियों का मनोबल तो टूट ही रहा है सरकार की भद्द भी पिटती हुई नजर आ रही है।
पिछले 19 माह से चली आ रही खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित 3 खिलाड़ियों रितेश आनंद, मधुमिता कुमारी व भाग्यवती चानू को महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के लेटर हेड पर पुलिस उप महानिरीक्षक कार्मिक की ओर से जॉइनिंग लेटर जारी किया जाता है। डेडलाइन दिया जाता है कि 26 जुलाई को 11 बजे तक समेत ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ जॉइन कर लें। दुर्भाग्य की 22 जुलाई की दोपहर 3.45 बजे निकला पत्र एक चयनित खिलाड़ी को 28 जुलाई की दोपहर में मिलता है। जॉइनिंग की आखिरी तिथि के दो दिन बाद। मणिपुर में खिलाड़ियों का सम्मान होता देख जो सपने देखें थे महज 12 घंटे में अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण चूर-चूर हो गए। एक खिलाड़ी को अभी तक जॉइनिंग लेटर मिला ही नहीं है और एक अन्य खिलाड़ी से बात नहीं हो पाई।
दो खिलाड़ी रेलवे में हैं कार्यरत
जिन तीन खिलाड़ियों का चयन सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है उनमें से दो रेलवे में कार्यरत हैं। बगैर NOC के कैसे जॉइन करेंगे ? सरकारी दफ्तरों में NOC लेने में कितना वक्त लगता है ? तथ्यों पर विचार किये बगैर लेटर निकाल दिया गया और अब कहा जायेगा जॉइन करने कोई आया ही नहीं।
आरक्षी पद पर नियुक्ति के लिए खिलाड़ियों को फोन कर बुलाया गया अब सब इंस्पेक्टर के लिए स्पीड पोस्ट
17 मार्च को जब मुख्यमंत्री 28 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे तो सभी खिलाड़ियों को ससम्मान फोन कर बुलाया गया था। लेकिन सब इंस्पेक्टर पद के चयनित खिलाड़ियों को स्पीड पोस्ट कर जॉइनिंग का फरमान सुनाया गया। पत्र लिखने के बाद 22 को पोस्ट हुआ और खिलाड़ियों को मिला या नहीं लेकिन सभी दस्तावेजों के साथ 26 को 11 बजे जॉइनिंग की आखिरी तिथि तय कर दी गई।
सरकार इससे बेहतर होता साफ मना ही कर देते
सरकार ने खिलाड़ियों के साथ ये जो मजाक किया है इससे बेहतर होता कि साफ मना कर देते की नौकरी देंगे ही नहीं। 19 माह तक नौकरी का लॉलीपॉप दिखाते रहे और अब दिए बगैर छीन भी लिया।