रांची |
सीधी नियुक्ति के लिए शेष बचे 12 खिलाड़ियों को मंगलवार 3 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियुक्ति पत्र देंगे। खेल सचिव पूजा सिंघल ने sportsjharkhand को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की दोपहर प्रोजेक्ट भवन केे सभागार में दोपहर 2:00 बजे सीधी नियुक्ति के लिए चयनित शेष सभी 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इनमें से तीन खिलाड़ियों को सब इंस्पेक्टर और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री हफीजुल हसन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह व डीजीपी नीरज सिन्हा भी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।
पता हो कि इससे पहले 29 दिसंबर 2020 को 1 व 17 मार्च 2021 को CM 27 खिलाडियों को सीधी नियुक्ति के तहत जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलनी है
सब इंस्पेक्टर
मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद व भाग्यवती चानू
आरक्षी
विप्लब कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान व रीना कुमारी।
रीना कुमारी ने मना किया
जानकारी मिली है कि ओलंपियन रीना कुमारी ने आरक्षी पद पर जॉइन करने में असमर्थता जताई है क्योंकि वे अभी SAI में कोच के रूप में कार्यरत हैं। उनके नाम वापस लेने के बाद अब 11 खिलाड़ियों को मिलेगी नियुक्ति।
मधुमिता रह सकती हैं अनुपस्थित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से सोनीपत में आर्चरी का ट्रायल होना है। इस ट्रायल में भाग लेने के लिए मधुमिता को भी आमंत्रित किया गया है। ऐसे में संभव है कि वे जॉइनिंग लेने के वक़्त शायद ही शामिल हो पाएं।
इसे भी पढ़ें
शर्म हमे क्यों आती नहीं !
खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया
शर्मनाक : झारखंड सरकार ने 22 जुलाई को स्पीड पोस्ट कर 26 जुलाई सुबह 11 बजे जॉइनिंग का दिया आदेश, पत्र मिला 28 जुलाई को
https://www.sportsjharkhand.com/sidhi-niyukti-a-cruel-joke/