रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बीएयू (BAU) स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में शुक्रवार को पहला मुकाबला दामोदर और अमानत के बीच खेला गया। जिसमें दामोदर को अमानत ने 6 विकेट से पराजित किया है। वहीं दूसरा मुकाबला सकरी और शंख के बीच खेला गया, जिसमें सकरी ने शंख को पराजित किया।
दिन शुक्रवार
पहला मुकाबला दामोदर बनाम अमानत
परिणाम
विजेता- अमानत
बताते चलें कि बीएयू क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का आज पांचवा दिन है। शुक्रवार को दिन के पहले मुकाबले में दामोदर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 8 विकेट खोकर 115 रन बनाकर 116 रनों का लक्ष्य अमानत की टीम को दिया। जवाबी पारी खेलते हुए अमानत की टीम ने 6 विकेट शेष रहते इस मैच को 12.5 ओवर में ही जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ओम प्रकाश को दिया गया
दूसरा मुकाबला सकरी बनाम शंख
परिणाम
विजेता-सकरी
दिन का दूसरा मुकाबला सकरी और शंख के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सकरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन दिखाया। ताबड़तोड़ बैटिंग के बदोलत सकरी की टीम ने 16 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया और शंख को जीत के लिये 158 रनों के लक्ष्य दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी शंख ने 8 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 126 रन ही बना सकी। इस मैच को सकरी ने 31 रनों से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मोनू कुमार को मिला
11 फरवरी
मैच 1- कांची बनाम खरकई
मैच 2- भैरवी बनाम स्वर्णरेखा