रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बीएयू (BAU) स्टेडियम में मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 में बुधवार को दिन का पहला मुकाबला खरकई और शंख के बीच खेला गया। इस मुकाबले को शंख ने जीता है। दूसरा मुकाबला अमानत और स्वर्णरेखा के बीच खेला गया, इस मुकाबले को अमानत की टीम ने जीता है। इसी के साथ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने वाली टीम का भी चयन हो गया। 17 फरवरी को खरकई बनाम अमानत और सकरी बनाम स्वर्णरेखा के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।
दिन बुधवार
पहला मुकाबला खरकई बनाम शंख
परिणाम
विजेता – शंख
बताते चलें कि बीएयू क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया कप 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का आज 10वां दिन है। बुधवार को दिन के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर खरकई ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन का स्कोर खड़ा किया और 145 रनों का लक्ष्य टीम शंख को दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी शंख की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को 12.1 ओवर में ही जीत लिया, 4 विकेट खोकर टीम ने 6 विकेट से मैच को जीता है।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अमित कुमार सिंह को दिया गया।
दूसरा मुकाबला अमानत बनाम स्वर्णरेखा
परिणाम
विजेता- अमानत
दिन का दूसरा मुकाबला अमानत और स्वर्णरेखा के बीच खेला गया,अमानत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया और स्वर्णरेखा को 130 रनों का लक्ष्य दिया, जवाबी पारी खेलने उतरी टीम स्वर्णरेखा 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बना पाई। टीम इस मैच को 14 रन से हार गई।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब राजेश कुमार सिंह को दिया गया।
17 फरवरी
सेमीफाइनल
खरकई बनाम अमानत
सकरी बनाम स्वर्णरेखा