रांची |
आगामी 23 व 24 अक्टूबर को रांची जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के वार्म अप सिंथेटिक ट्रैक परिसर में आयोजित होनेवाली चैंपियनशिप में U 14, U 16, U 18, U 20 बालक-बालिका वर्ग के एथलीट भाग ले सकते हैं. प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार प्रमाण पत्र साथ में लाना अति अनिवार्य है। प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज एवं क्लब के एथलीट भी भाग ले सकते हैं। किसी प्रकार का पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है।
रविवार को झारखंड ओलंपिक कार्यालय में रांची जिला एथलेटिक एसोसिएशन की बैठक में इस निमित्त निर्णय लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि चैंपियनशिप स्वर्गीय अमरनाथ सिंह, स्वर्गीय नारायण साहू एवं स्वर्गीय विनीता टोप्पो के नाम पर कराई जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 के मापदंडों का पालन सख्ती से किया जाएगा। बैठक के दौरान मुनचुन राय, प्रभाकर कुमार वर्मा, संतोष कुमार, राकेश सिंह, राम मुरमू, लक्ष्मण राम, राम प्रसाद, शिवरामन, अब्दुल रहमान, विपिन सिंह, प्रवीण सिंह, जी बाबू देव, जयकुमार, आलोक साहू, वीरेंद्र साहू, पिंटू सिंह, एसके दत्ता, राजू साहू, संजय चक्रवर्ती,नरेश कुजुर व संजय कुमार मौजूद रहे।