रांची
टीम Sportsjharkhand.com
शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान और रांची जिला पुलिस के सहयोग से आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 का समापन सोमवार को हुआ। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन के बदौलत टागंरबसली की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम किया।
रोमांचक मुकाबला
5 सितंबर को फाइनल मैच माचोसिटी पुदांग रांची और एसएस कॉलोनी चांदनी चौक टागंरबसली के बीच खेला गया। इसमें रोमांचक मुकाबले में एसएस कॉलोनी चांदनी चौक टागंरबसली ने माचोसिटी पुदांग रांची को ट्राइब्रेकर में 5-4 गोल से पराजित कर किया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में माचोसिटी पुदांग रांची ने दी रायल स्टॉर क्लब कानीजाड़ी को ट्राइब्रेकर 4-3 और दूसरे में एसएस कॉलोनी चांदनी चौक टागंरबसली ने जूनियर ब्लैक ड्रेगन हेसल घुघरी को 1-0, 0-0 से हराकर फाइनला में प्रवेश किया था।
प्रथम पुरस्कार विजेता को 51 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी
विजेता टीम एसएस कॉलोनी चांदनी चौक टागंरबसली को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए नगद, ट्राफी, और उपविजेता टीम माचोसिटी पुदांग रांची को 31 हजार नगद पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। तीसरे स्थान की टीम रायल स्टार क्लब कानीजाड़ी को 11 हजार नगर व ट्राफी देकर और चौथे स्थान जूनियर ब्लैक ड्रैगन हेसल घुघरी की टीम को 10 हजार नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।