रांची
टीम sportsjharkhand.com |
युवा कबड्डी सीरीज, मानसून एडिशन का आयोजन रांची के खेल गांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। मंगलवार को इस प्रतियोगिता में चैलेंज अराउंड का आखरी दिन समाप्त हुआ है। बिहार की पंचाला प्राइड का सफर भी यहीं समाप्त हुआ।
सोलहवां दिन – चैलेंजर राउंड का आखरी दिन और एक दिन के अराम के बाद 7 टीमें एक बार फिर एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी।
बूस्टर राउंड में 29 सितम्बर से रोजाना तीन मैचेस होंगे।
मैच 1 – 09:30 से 10:30, मैच 2 – 11:30 से 12:30, मैच 3 – 02:00 से 03:00
मंगलवार का परिणाम
मैच नंबर – 70
हम्पी हीरोज बनाम मराठा मार्वल्स
बूस्टर राउंड के आखरी दिन का पहला मुकबला बेहद ही रोमांचक रहा, हरयाणा के हम्पी हीरोज ने उत्तर प्रदेश के मराठा मार्वल्स को एक अंक से हराया।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 39 मराठा मार्वल्स – 38
बेस्ट रेडर – नितिन धनकर (हम्पी हीरोज) 20 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – अंकित यादव (मराठा मार्वल्स) 3 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – नितिन धनकर (हम्पी हीरोज)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 71
मुर्थल मैग्नेट्स बनाम विजय नगर वीर्स
बूस्टर राउंड के आखरी दिन का दूसरा मुक़ाबला भी बेहद रोमांचक रहा, हरयाणा के मुरथल मैग्नेट्स और उत्तर प्रदेश के विजय नगर वीर्स के बिच खेला गया यह मुक़ाबला ड्रा हुआ।
फाइनल स्कोर: मुर्थल मैग्नेट्स – 45 विजय नगर वीर्स – 45
बेस्ट रेडर – अकाश देशवाल (मुर्थल मैग्नेट्स) 15 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – जहित धूल (मुर्थल मैग्नेट्स) 5 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – अर्जुन सिरोही (विजय नगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 72
काज़ीरंगा रहिनोस बनाम पंचाला प्राइड
बूस्टर राउंड के आखरी दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरयाणा के काज़ीरंगा रहिनोस ने बिहार के पंचाला प्राइड को हराया, और इस हार के साथ पंचाला प्राइड का सफर यही समाप्त हुआ।
फाइनल स्कोर: काज़ीरंगा रहिनोस – 53 पंचाला प्राइड – 32
बेस्ट रेडर – अंकित राणा (काज़ीरंगा रहिनोस) 13 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस) 7 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – योगेश दहिया (काज़ीरंगा रहिनोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।
मैच नंबर – 73
अरावली ऐरोस बनाम पेरियार पैंथर्स
बूस्टर राउंड के आखरी दिन के चौथे मुक़ाबले में हरयाणा को हराया।
फाइनल स्कोर: अरावली ऐरोस – 41 पेरियार पैंथर्स – 38
बेस्ट रेडर – चेतन साहू (पेरियार पैंथर्स) 14 रेड अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – मोहित राठी (अरावली ऐरोस) 6 टैकल अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – विशाल चौधरी (अरावली ऐरोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया।