रांची
टीम sportsjharkhand.com |
मूलभूत संसाधनों का अभाव झेल रहे हॉकी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के मुख्य कोच सह प्रशासक द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता नरेंद्र सिंह सैनी ने सरकारी अधिकारियों की लालफीताशाही से नाराज़ होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद नरेंद्र सिंह सैनी 1 अप्रैल को दिल्ली चले गए हैं। पता हो कि नरेंद्र सिंह सैनी के प्रशिक्षण के बाद झारखंड की 60 से ज्यादा महिला खिलाड़ियों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। जिनमें भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रही सुमराय टेटे और अशुंता लकड़ा भी शामिल हैं। सैनी के इस्तीफे के बाद से सेंटर फॉर एक्सीलेंस के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण बाधित चल रहा है। खिलाड़ियों में मायूसी साफ तौर पर देखी जा रही है।
हॉकी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से जुड़े दूसरे व्यक्ति जिन्होंने दिया इस्तीफा
नरेंद्र सिंह सैनी हॉकी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से जुड़े दूसरे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने इस्तीफा दिया है। इससे पहले 2018-19 में सेंटर फॉर एक्सीलेंस से जुड़ी तत्कालीन उप निदेशक सुमराय टेटे ने इस्तीफा दिया था।
खिलाड़ियों को उनका हक नहीं मिलने से थे नाराज, पूर्व में भी दी थी चेतावनी
नरेंद्र सिंह सैनी पिछले चार वर्षों के दौरान खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए खेल निदेशक सह झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) के कार्यकारी निदेशक को एक दर्जन से ज्यादा पत्र लिखा। पिछले चार माह के दौरान भी कई पत्र लिखा लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो सैनी ने इस्तीफा दे दिया। नरेंद्र सिंह सैनी ने पूर्व में कहा था कि अगर खिलाड़ियों को संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए तो उनका यहां रहने का कोई औचित्य नहीं है।
खेल निदेशक ने मिलने से किया इंकार !
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने का मन बना चुके नरेंद्र सिंह सैनी ने खेल निदेशक सह SAJHA के कार्यकारी निदेशक से मिलने का वक्त मांगा। ना तो ऑफिस में मुलाकात का वक्त मिल पाया ना ही निदेशक ने फोन उठाना ही मुनासिब समझा। इसके बाद ऑफिस में इस्तीफा जमा कर नरेंद्र सिंह सैनी चले गए।
मनोहर टोपनो को मिलेगा प्रभार
सेंटर फॉर एक्सीलेंस के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण पिछले 11 दिनों से बाधित चल रहा है। SAJHA में कार्यरत पूर्व ओलंपियन मनोहर टोपनो को अगले आदेश तक कोच बनाए जाने पर गहनतापूर्वक विचार किया जा रहा है। पूरी संभावना है कि उन्हें ही ये जिम्मेवारी दी जाए क्योंकि पूर्व में वे खूंटी/रांची में प्रशिक्षण का कार्य कर चुके हैं।
हरियाणा सरकार या PNB में सेवा देंगे नरेन्द्र सिंह सैनी
नरेंद्र सिंह सैनी ने हरियाणा सरकार या पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ज्वाइन करने को लेकर प्रयासरत हैं। आनेवाले दिनों में वे इन्हीं दोनों संस्थानों में से किसी एक को सेवा देंगे। पूरे मसले पर नरेंद्र सिंह सैनी का पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने इस विषय पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।