रांची
टीम sportsjharkhand.com |
18 से 29 मार्च तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बीएसएसएम स्टेडियम में आयोजित सैफ अंडर 17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय महिला अंडर 17 फुटबॉल टीम ने आज (सोमवर) अपने पहले मैच में नेपाल को 4 -1 से पराजित कर शानदार शुरुआत की है। जिसमें झारखंड, गुमला आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र की शिवानी टोप्पो ने एक महत्वपूर्ण गोल किया, वहीं सिलजी साजी ने हैट्रिक 3 गोल किया।
गौरतलब है की भारतीय टीम में झारखंड से 7 बालिका फुटबॉलर शिवानी टोप्पो, साउलिना डांग, विकसीत बाड़ा, अनीसा उरांव, बबिता कुमारी, निशिमा कुमारी, ललीता बॉयपाई भारतीय टीम में शामिल है।
अगला मैच अब मेजबान बांग्लादेश से 24 मार्च को।