रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बीआईटी (BIT) मेसरा के लालपुर केंद्र में आयोजित औरौरा 23 के तहत खेले जा रहे खोखो प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल महिला ग्रुप के मुकाबले में NAPS ने BIZWIT को कड़े मैच में 7-4 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। आज के मैच में अपूर्वा, मुश्कान, प्रवीण, कृति भगत, शालिनी पांडे ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाया है।
दूसरा मुकाबला RAD और DEBSOC के बीच खेला गया जिसमें RAD ने सीधे मुकाबले में जीत हासिल की है। NAPS और RAD के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पल्लवी ,सिमी,शिल्पा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। आज के दोनो मुकाबले में छात्र-छात्राओं और दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी।
BIT लालपुर में इस तरह के आयोजन के लिए निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने अपने सभी खिलाड़ियों छात्रों और सोसायटी के सदस्यों को बधाई दिया है। डॉ संदीप सहदेव डॉ आशुतोष मिश्र डॉ अभय रंजन डॉ प्रणव कुमार डॉ श्रावणी मनोज कुमार डॉ संजय कुमार डॉ प्रशांत ने मैच की सफलता में अपना योगदान दिया है।