रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित झारखंड अंतर जिला अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट मे रांची ने सिमडेगा को 106 रनो से हरा दिया है।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रांची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 62 ओवरों मे 245 रन बनाया। अनमोल राज ने 50, आर्यन राज ने 45, उत्तम ने 42 और प्रिंस ने 39 रन अपने टीम के लिए जोड़ा। अनुपम ने 4 और गुरुशरण ने 3 विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलने उतरी सिमडेगा की पूरी टीम 35.5 ओवरों मे 139 रन पर ही सिमट गई, अनुपम ने 40 सचिन ने 29 रन बनाए। संतोष और मोम्हाद कैफ ने शानदार गेंदबाजी की और 5-5 विकेट चटकाए।
संतोष को मैन आफ द मैच घोषित किया गया