रांची
टीम sportsjharkhand.com |
पर्यटन,कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के निर्देश के तहत पश्चिमी सिंहभूम ज़िला अन्तर्गत सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड में आज ( शनिवार ) को जिले के सभी 18 प्रखंडों के बालक एवं बालिका वर्ग की फुटबॉल टीमों के बीच मैच का आयोजन गया। जिसमें सभी प्रखंड की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता अंतर्गत दूसरा दिन फुटबॉल बालक एवं बालिका वर्ग में 18 प्रखंडों के बीच मुकाबला के बाद फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बालक वर्ग में झींकपानी एवं कुमारडुंगी के बीच फाइनल मैच हुआ। झींकपानी प्रखंड की टीम पेनाल्टी में विजेता हुई एवं कुमारडुंगी प्रखंड उपविजेता रही, वहीं बालिका वर्ग में तांतनगर प्रखंड और बंदगांव प्रखंड के बीच फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें तांतनगर की टीम 1 – 0 के स्कोर के साथ विजेता एवं बंदगांव प्रखंड की टीम उपविजेता बनी।
परिणाम
बालक वर्ग
विजेता प्रखंड – झींकपानी
उपविजेता प्रखंड – कुमारडुंगी
बालिका वर्ग
विजेता प्रखंड – तांतनगर
उपविजेता प्रखंड – बंदगांव
विजेता एवं उपविजेता टीमों को अतिथियों के द्वारा ट्राॅफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही विजेता- उपविजेता खिलाड़ियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि विजेता 5000/- (प्रति खिलाड़ी) एवं उपविजेता 3000/- (प्रति खिलाड़ी) भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि उग्रवाद प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम के युवाओं को खेल प्रोत्साहन देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने, खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार द्वारा सहाय योजना अंतर्गत खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। खेल प्रतियोगिताओं में 29 जनवरी 2023 को हाॅकी (बालक – बालिका), एवं 30 जनवरी 2023 को बाॅलीबॉल एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान चयन समिति द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ीयों की टीम पश्चिमी सिंहभूम जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए सहाय योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।