रांची
टीम sportsjharkhand.com |
रामगढ़ जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित 22 वां झारखंड राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप के चौथे दिन खेले गए मैच में महिला युगल में गढ़वा की आयुषी कुमारी और अंजलि कुमारी की जोड़ी ने पूर्वी सिंहभूम की आद्या चौहान और अर्चिता डे को 3-2 से व पुरुष युगल वर्ग में स्टार खिलाड़ी शिवाजी राय और देवेश झा ने रांची के सत्रुंजय चक्रवर्ती और समीर चक्रवर्ती को 3-0 से हराकर खिताब जीता। अंडर 19 बालक वर्ग सत्रुंजय ने गढ़वा जिला के अमन पाल को 4 -1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया एवं बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की सानिया बनर्जी ने रांची की सुहानी शर्मा को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया, दूसरी ओर अंडर 15 बालक वर्ग के सेमिफाइनल में गढवा के नीतीश मेहता ने पूर्वी सिंहभूम के अरुणभ साहा को 4-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में गढ़वा जिला के अनिमेष पांडे ने पूर्वी सिंहभूम के सौमिल महतो को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पूर्वी सिंहभूम की अर्चिता डे ने अपने ही जिला के अंशिका महाजन को 4-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में गढवा जिला की अंजलि कुमारी ने पूर्वी सिंहभूम की आद्या चौहान को कांटे के टक्कर में 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।