रांची
टीम sportsjharkhand.com |
छत्तीसगढ़ नाइन A साइड फुटबॉल संघ और नाइन A साइड फुटबॉल फेडेरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 10वीं राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय, ( बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक कृति इंस्ट्यूट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (kite) रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया है।
प्रतियोगिता में झारखंड के सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर टीम भाग ले रही है। जिसमे झारखंड सीनियर पुरुष टीम ने लीग मैच में केरला को 2-0, बिहार को 3-1 एवं मध्य प्रदेश को 2-0 से पराजित कर सेमिफाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाईनल महाराष्ट्र को 4-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है। कल (गुरुवार) को फाइनल मुकाबला ओडिसा के साथ खेला जाएगा।
साथ ही झारखंड की जूनियर टीम ने अपने लीग मैच में केरला को 3-1 से, तमिलनाडू को 4-2, से पराजित कर सेमीफाईनल में जगह बनई और सेमीफाईनल में छत्तीसगढ़ को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया है। कल जूनियर टीम का फाइनल केरला के साथ है।
झारखंड की सब जूनियर टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। ये टीम अपने लीग मैच में दिल्ली को 2-1से महाराष्ट्र को 3-2 , पराजित कर अपने पूल में रनर रहते हुए सेमीफाइन में जगह बनाई थी। जिसमे सेमीफाइन में छतीशगढ से 2-1 पराजित हो कर तीसरे स्थान के लिए मध्य प्रदेश को कड़े मुकाबले में पराजित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
सीनियर वर्ग
सानू मुंडा कप्तान, शिव कुमार गांझू, मुकेश मुंडा, संतोष गांझु, अनिल कुमार, भूपेंद्र प्रधान, राहुल महतो, मनसा मुंडा, शिवाशीष कुमार राम, प्रवीण कुमार, राहुल महतो, रोहित हरिहर, अंकित टोपनो, महेश महतो, सोनू कुमार, कोच रोहित कुमार महतो शामिल हैं।
जूनियर बालक वर्ग
अनिल बसंत तोपनो कप्तान, डेविड सुरीन, सत्यम सिंह, सिल्वेस्टर टोपनो, प्रवीण कुमार, सुभम कुमार, रोशन सुरीन, प्रभात होरो, सचिन कांसी, अनमोल खलखो, आशुतोष कुमार कोच लव साहू शामिल मिल हैं।
सब जूनियर टीम
करमचंद लाकड़ा ( कप्तान ), शक्ति मुंडा ,बसंत उरांव, पवन भुईया,हर्ष कुमार, अमित महतो ,शुभम कुमार तुलसी मुंडा, रोशन कुमार, विकाश कुमार कोच शिव कुमार महतो शामिल है।