रांची
टीम sportsjharkhand.com |
तीन दिवसीय राष्ट्रीय थ्रोबॉल नेशनल गेम प्रतियोगिता का उद्धघाटन राज्य के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर देवशरण भगत, डा राजेश गुप्ता छोटू, आलोक कुमार दूबे, समेत थ्रोबॉल एसोशिएशन के राष्ट्रीय महासचिव रमन साहनी, निदेशक थ्रोबॉल इंटरनेशनल फेडरेशन योगेश पांडे, भारतीय थ्रोबॉल संघ के प्रकाश सिंह परिहार और कई गणमान्य शामिल हुए।
गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में 24 प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी के खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रहा है।
बताते चलें कि मंगलवार को उद्घाटन मैच भी खेले गए। झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। झारखंड पश्चिम बंगाल की टीम को 21-11 से हराकर इस मैच को जीता है। समापन तक 90 मैच खेले जाएंगे। 28 दिसंबर को प्रीक्वार्टर और क्वार्टर फाइनल प्रतिस्पर्धा आयोजित होगी। पुरुष वर्ग में हरियाणा, पंजाब और आंध्रप्रदेश ने अपने लीग चरण के मैच क्रमशः 25-10, 25-15, 25-10, 25-10, 25-11, 25-12 से अपना-अपना मैच जीता है।