रांची
टीम sportsjharkhand.com |
दक्षिण पूर्व रेलवे 78वीं अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप 2022-23 में चैंपियन बना है। टूर्नामेंट का नॉक-आउट चरण 18 से 23 दिसंबर, 2022 तक ओडिशा के खुर्दा रोड के रेलवे स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
कुल 8 टीमें जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे, पूर्वी रेलवे, पश्चिम रेलवे, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे, मेट्रो रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स और रेल कोच फैक्ट्री (कपूरथला) नॉक-आउट चरण में शामिल हुए थे।
चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाई ब्रेकर के जरिए ईस्टर्न रेलवे को 4-2 से हराया। निर्धारित समय के दौरान दोनों टीमें बराबरी पर रही। फाइनल में एसईआर टीम के गोलकीपर रणजीत मजूमदार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।