रांची
टीम sportsjharkhand.com |
कीनन स्टेडियम में झारखंड और गोवा के बीच खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। मैच के चौथे दिन झारखंड ने दूसरी पारी में नाबाद शतक की बदौलत 55 ओवर में 3 विकेट खोकर 212 रन पर पारी घोषित कर गोवा को 237 रन का लक्ष्य दिया। विराट सिंह ने नाबाद 100 और कुमार देवव्रत ने 72 रन बनाए। जवाब में गोवा ने जब 23 ओवर में 3 विकेट पर 61 रन बना लिए थे तो परिणाम न आता देख दोनों कप्तानों ने ड्रॉ स्वीकार लिया। इस मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर झारखंड को एक अतिरिक्त अंक मिला। पहली पारी में विपरीत परिस्थितियों में 96 रन की शानदार पारी खेलनेवाले कुमार कुशाग्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
झारखंड का अगला मुकाबला सर्विसेज के खिलाफ 27 दिसंबर से कीनन स्टेडियम में खेला जाना है। ग्रुप C में झारखंड 2 मैच में 3 अंक के साथ 6ठे और 2 मैच में 1 अंक के साथ 7 वें स्थान पर है।