रांची
टीम sportsjharkhand.com |
JCI (जेसीआई) रांची के क्रिकेट मोहत्सव के 14वें सीजन का आगाज गुरुवार को किया गया। यह प्रतियोगिता 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता जिमखाना क्लब में आयोजित रहा है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 7 टीमों ने हिस्सा लिया है। कुल 91जेसीआई खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे है।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सिंघानिया ट्रांसफॉर्मर्स, डिवाइन वॉरियर्स, श्री गरोडिया गब्बर, माइका चैलेंजर्स, श्री श्याम लूमेंस, राजबीर रॉयल्स और स्पार्कलीन स्पार्कल्स की टीम हिस्सा ले रही है।
पहले दिन के खेल में 5 मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच सिंघानिया ट्रांसफॉर्मर्स ने श्री गरोडिया गब्बर को हराया। दूसरे मैच में श्री श्याम लूमेंस ने स्पार्कलीन स्पार्कल्स को हराया। तीसरे मैच में श्री गरोडिया गब्बर ने डिवाइन वॉरियर्स को हराया।चौथे मैच में श्री श्याम लूमेंस ने माइका चैलेंजर्स को हराया।
दिन के अंतिम मैच में राजबीर रॉयल्स को डिवाइन वॉरियर्स ने हराया।
अभी तक हुए मैच में सबसे अधिक रन संदीप खेमका ने बनाए है। जबकि सबसे अधिक विकेट अभिनव भाला ने लिए है।