रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेलकूद युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार के तत्वावधान में तीन दिवसीय जोनल स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में रांची जिला की टीम विजेता और उपविजेता टीम जबकि लातेहार जिला की विजेता टीम उपविजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे दिन पुरूष वर्ग में रामगढ़ विजेता टीम ने रांची उपविजेता टीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
गढ़वा विजेता टीम ने लातेहार उपविजेता टीम को संघर्षपूर्ण मैच में 3-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
रांची जिला विजेता टीम ने लोहरदगा विजेता टीम को 3 – 0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
गढ़वा उपविजेता टीम ने कड़े संघर्षपूर्ण मैच में पलामू उपविजेता टीम को 2-1 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
पलामू विजेता टीम ने संघर्षपूर्ण मैच में गढ़वा विजेता टीम को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
रामगढ़ विजेता टीम को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में लोहरदगा उपविजेता टीम ने 0-1से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के तीसरे दिन का सभी मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी और मंदिर मैदान, मोराबादी में सुबह 8 बजे से शुरू होगा। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अपराहन 2 बजे से बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रांची में आयोजित की जाएगी।