रांची
टीम sportsjharkhand.com |
बुधवार को राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के आयोजन के लिए खेलकूद और युवा कार्य निदेशालय द्वारा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी में आयोजन समिति की बैठक की गई।
बैठक में मुख्य रूप से इससे पूर्व किए गए कार्य की समीक्षा हुई। प्रतियोगिता संचालन के लिए जितने भी कमेटी बनाए गए हैं सभी कमेटियों के सदस्यों से सफलतापूर्वक अपने अपने कार्य का सही ढंग से निर्वाह करने को कहा गया। मुख्यमंत्री फुटबॉल आमंत्रण प्रतियोगिता 2023 का सफल संचालन के लिए जूरी ऑफ अपील ,स्वागत और निबंधन उप समिति के आलावे कई समिति बनाये गाएं हैं।
इन कमेटियों के गठन से मैच का संचालन सही ढंग से संपन्न हो सकेगा मैच का संचालन रांची के दो मैदान , मोराबादी स्थित मंदिर मैदान और बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी में होगा। जबकि खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोराबादी में की जाएगी। मैच का उद्घाटन 26 दिसम्बर को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी और समापन 29 दिसंबर 2022 को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा।
इस प्रतियोगिता में चारों जोन के विजेता एवं उपविजेता महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे प्रतियोगिता नॉकआउट कम लीग आधार पर खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में को 3 लाख और उपविजेता को 2 लाख रुपये जबकि तीसरे स्थान आने वाले दोनों वर्ग के टीमों को 50,000 – 50,000 की पुरस्कार राशि दिए जाएंगे। इन सभी टीमों को खेल किट भी प्रदान किया जाएगा।