रांची
टीम sportsjharkhand.com |
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से लातेहार में आयोजित जेएससीए (JSCA) अंतर जिला U14 के लीग मैच में मंगलवार को रांची की टीम ने लोहरदग्गा को 8 विकेट से हराकर पहली जीत हासिल की।
लातेहार जिला खेल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे लोहरदग्गा की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25.1 ओवर में मात्र 71 रनो पर सिमट गई। लोहरदग्गा की तरफ से सर्वाधिक 22 रन देव दीप ने बनाए और दीपक कुमार ने 20 रन टीम के लिए जोड़ें। रांची के फिरकी गेंदबाज राज कमल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 4 विकेट लिए। शिवम राज को 3 और अदननान अली को 2 विकेट प्राप्त हुए।
जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम ने लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 74 रन बनाकर हासिल कर लिया। रांची के लिए सर्वाधिक रन अभिषेक ने नाबाद 35 रन बनाए। ऋतु राज ने 12 रन का योगदान दिया। इससे पूर्व रांची ने अपने पहले लीग मैच मेजबान लातेहार के साथ खेला था। वो मुकाबला टाई हुआ था।
रांची की तरफ से यश राज ने शानदार 63 और प्रिंस ने 52 रन बनाए थे।