रांची
टीम sportsjharkhand.com |
जकार्ता के तंगेरंग स्थित नइंडोर स्टेडियम में आयोजित 8वीं वर्ल्ड वुशु चैंपियनशिप में भाग ले रही भारतीय वुशु टीम इतिहास रचने के कगार पर है। भारतीय खिलाड़ी आर्यन और ध्रुव ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस चैंपियनशिप में भारतीय वुशु खिलाड़ियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। आठवीं वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले रहे कुल 11 खिलाड़ियों में से 8 ने अपने पदक पक्के कर लिए है।
इनमें से हिमांशी,आईरा, ध्रुव, तानिष,कैकु और अनिरुद्ध ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
60 किलो भार वर्ग में इंडिया की हिमांशी ने इटली के एलिस मिलिविंति को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 56 किलो भार वर्ग में तनीष नागर ने कोरिया के कांग हिचान को परास्त कर क्वार्टर फाइनल में, 48 किलो भार वर्ग में आईरा चिश्ती ने मकाऊ के वाई कु को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, 52 किलो भार वर्ग में ध्रुव ने अल्जेरिया के मेखा नाच हमजा को परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
इस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता में किया जा रहा है। जहां पूरी दुनिया के जुनियर वुशु खिलाड़ी भाग ले रहे है।
भारतीय वुशु खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर पूरे भारत के वुशु परिवार में हर्ष की लहर है। वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेन्द्र सिंह बाजवा समेत झारखंड वुशु संघ के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य और खेल प्रेमियों के साथ-साथ खेल प्रशासकों ने भी खुशी जाहिर की है और टीम को बधाई दी है।