रांची
टीम sportsjharkhand.com |
प्रकाश मुंडा की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत हरमू यूथ क्लब की टीम ने मेकॉन स्टेडियम में खेले गए गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बुधवार को मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब को 9 विकेट से पराजित कर चैंपियन बना है। मेकॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवरों में 6 विकेट पर 262 रन का लक्ष्य हरमू को दिया। जिसमें आशुतोष ने 76, राम रोशन ने 40, हर्ष ने 34, सत्यम ने 34, अनिर्बन ने 32 रनों का योगदान दिया। प्रिंस ने 42 रन देकर दो विकेट लिया। जवाबी पारी में हरमू यूथ की टीम ने 41.2 ओवरों में 1 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस जीत में प्रकाश मुंडा 104 नाबाद और विलफ्रेड ने 97 ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हुए टीम को जिताया। श्रेष्ठ सागर ने 39 बनाया, सीध को एक विकेट मिला।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रांची जिला क्रिकेट संघ के वरीय उपाध्यक्ष सह झारखंड सरकार के शिक्षा निदेशक सुनील कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
लिटिल विंग्स स्कूल B डिविजन क्रिकेट लीग :
यूनाइट सीसी ने यंग तरुण संगम को हराया
प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रहे, लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग के एक मैच में आज बुधवार को यूनाइट क्रिकेट क्लब की टीम ने यंग तरुण संगम को 124 रनों से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किए। विजेता टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट पर 290 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिकंदर ने 119 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली मुदस्सर ने 90 आयन ने 22 रन टीम के लिए जोड़ें। सौरभ को दो और अविनाश को एक विकेट मिला, जवाबी पारी खेलने उतरी यंग तरुण संगम की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाया। प्रशांत ने 58 अमित और प्रीतम ने 25-25 और सानू ने 15 रन टीम के लिए जोड़ें। सूरज और आफताब ने दो-दो विकेट लिया।
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग :
जस्टिस सीसीने ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी को हराया
जस्टिस क्रिकेट क्लब की टीम ने आज नेहरू स्टेडियम में खेले गए वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत ऑक्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी को 48 रनों से हराया। जस्टिस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बनाए। जिसमें हर्ष राज ने 83 और आदित्य प्रसाद ने 34 रनों का योगदान दिया। साइ यादव और युसूफ को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में ऑक्सफोर्ड की टीम ने 30.4 ओवर में 148 रन ही बना सकी। जिसमें वाशिफ ने 46 और अभिषेक ने 30 रनों का योगदान किया। ऋषभ को तीन और राहुल को दो विकेट मिले।
युथ मंथन ने सोनेट बुंडू को 8 विकेट से हराया
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग में आज गोलचक्कर मैदान मे खेले गए मैच में युथ मन्थन ने सोनेट बुंडू को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बालेबाजी करते हुए सोनेट की टीम ने 29.2 ओवर मे सभी विकेट खोकर 159 रन बनाया। जिसमे अजय ने 88 रन, रविकांत ने 20 रन जोड़े। सुदीप ने 4, अली अबरार ने 3 विकेट चटकाया। जवाब में युथ मंथन ने 26.2ओवरों मे 2 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अनुपम ने 80 नाबाद ,सिवांश ने 54 रनों की पारी खेली। सिराज ने 2 विकेट लिए।