रांची
टीम sportsjharkhand.com |
कप्तान अनिर्बन चैटर्जी के 96 , रोशन 88 और आशुतोष के 53 रनों की बदौलत मेकॉन स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने आज गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। फाइनल मैच 7 दिसंबर को मेकॉन स्टेडियम में हरमू यूथ के साथ होगा।
मंगलवार को खेले गए मैच
मेकॉन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवर में 4 विकेट पर 313 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में साई बी की टीम ने 32 .1 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम की ओर से अनिर्बन ने 96 रनों की पारी खेली, जबकि रामरोशन ने 88 रन टीम के लिए जोड़े। आशुतोष ने 53 रन बनाया। जबकि विषम ने 23 रनों की पारी खेली। शिवम और अभिषेक को दो-दो विकेट मिले। साई बी की ओर से आदर्श ने 56 और विनय ने 20 रनों की पारी खेली सुरेंद्र ने 44 रन देकर चार सीट ने 3 और सत्यम को 2 विकेट मिला।
गौरव सिंह मेमोरियल का फाइनल मैच बुधवार सुबह 9 बजे से मेकॉन स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच के बाद शाम 4 बजे पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा।
सात्विक मेमोरियल A डिविजन क्रिकेट लीग
आरएसए ने जेएसए को हराया
गोल चक्कर मैदान में खेले जा रहे सात्विक मेमोरियल A डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज (मंगलवार) को खेले गए मैच में आरएसए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 36 ओवर में छह विकेट पर 295 रन बनाया। जिसमें उत्कृष्ट ने 96, उत्तम ने 85, सनी दया ने 23, राहुल ने 22 रन टीम के लिए जोड़ें। आदर्श को तीन और अमन को दो विकेट मिले। जवाब में जेएसए की टीम 34.5 ओवर में 263 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। संजीत ने शानदार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और 109 रन बनाए अमन ने 34, आशीष ने 24, अंकित को 10, अमितेश ने 15 और दीपक ने 28 रनों का योगदान दिया। राहुल को 3 अमन और कुमार को दो-दो विकेट मिले।
लिटिल विंग्स स्कूल बी डिविजन क्रिकेट लीग
रेलवे जूनियर 6 विकेट से जीता
लिटिल विंग्स स्कूल B डिविजन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तहत प्रभात तारा स्कूल मैदान में खेले जा रहे हैं में आज रेलवे जूनियर की टीम ने जोहर क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित किया। जोहर क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.3 ओवर में 134 रन बनाए। जिसमें अंकित ने 35, अयान ने 30 रनों का योगदान किया। अविनाश कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बिना कोई रन दिए 4 विकेट अपनी झोली में डाला। जबकि कुणाल और एस आलम को दो-दो विकेट मिले। जवाबी पारी में रेलवे जूनियर की टीम 11 ओवर में चार विकेट पर 137 रन बनाकर मैच को जीत लिया। जिसमें रितिक राज ने 30 नवाज और सत्यम ने 20 रनों की पारी खेली अयान को दो विकेट मिले।
वेंचर स्किल अंडर 14 क्रिकेट लीग
साई धुर्वा A कुश माही क्रिकेट एकेडमी को 194 रनो से हराया
नेहरू ग्राउंड में खेले गए अंडर 14 क्रिकेट मैच में साई धुर्वा A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 279 रन का स्कोर खड़ा किया।ऋतु राज ने 123 रनो की शतकीय पारी खेली। अभिनंदन ने 56 और सूर्यप्रकास ने 31 रन जोड़ा। शिवम और प्रतुष ने दो दो विकेट चटकाए, जवाब में कुश माही की टीम 16 ओवर में 85 रन पर सिमट गई। प्रतूष और सचिन ने 19 और 18 रन बनाए। हिमांशु ने 5 और सूर्यप्रकाश ने 3 विकेट झटके।