रांची
टीम sportsjharkhand.com |
तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित प्रथम नेशनल पारा सिटिंग थ्रोबॉल और पारा सिटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बालक और बालिका टीम ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया है। दोनों टीमों ने अपने-अपने प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। टीम से जुड़े सदस्य सोमवार को रांची रेलवे स्टेशन पंहुचे, लेकिन इन खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कोई भी मौजूद नहीं था।
गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों से अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर दिव्यांग जनों की ओर से राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।
यह खिलाड़ी रेलवे स्टेशन से सीधे ऑटो रिक्शा किराए पर लेकर धरना स्थल पहुंच गए। मौके पर दिव्यांग जनों के साथ इन खिलाड़ियों ने मेडल और ट्रॉफी के साथ धरना दिया। इस दौरान झारखंड दिव्यांग एसोसिएशन से जुड़े कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने इन खिलाड़ियों का धरना स्थल पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।