रांची
टीम sportsjharkhand.com |
खेलकूद युवा कार्य, निदेशालय के निदेशक सरोजनी लकड़ा ने विभाग अंतर्गत संचालित सभी आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षकों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की है।
बैठक में निदेशक द्वारा सभी प्रशिक्षकों को केंद्र संचालन और प्रशिक्षण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे आवास की व्यवस्था, भोजन, खेल किट, खेल उपकरण, खेल मैदान और अन्य सुविधाओं की जानकारी प्रशिक्षकों से प्राप्त की गई। बैठक में सभी अवासीय प्रशिक्षण केंद्रों के प्रशिक्षक, खेलकूद युवा कार्य निदेशालय के अवर सचिव, शंकर दास, खेल समन्वयक साझा, मनोहर टोपनो, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी समेत कई खेल पदाधिकारी शामिल हुए।