रांची
टीम sportsjharkhand.com |
10वीं सब जूनियर (बालक) नाइन ए साइड राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने कांस्य पदक जीता है। यह अयोजन 28 से 30 नवंबर तक तुकोजी राव पवार फुटबॉल स्टेडियम भोपाल रोड देवास मध्य प्रदेश में हुआ था। मध्य प्रदेश नाइन ए साइड फुटबॉल संघ की ओर से नाइन ए साइड फुटबॉल फेडरेशन के मार्ग दर्शन में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें झारखंड टीम ने कांस्य पदक जीता है।
सब जूनियर टीम – करमचंद उरांव (कप्तान), कंचन उरांव(उप कप्तान), श्रवण मुंडा, स्टेनिश लकड़ा, सक्ति मुंडा, विशाल मुंडा, अशीष कुजूर, विक्की लकड़ा, आदित्य उरांव, अमित मुंडा, बसन्त उरांव, अंकित प्रधिया, पवन भुइया, स्टैनिस लकड़ा, कोच शिव महतो सामिल हैं l