रांची
टीम sportsjharkhand.com |
छोटा नागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग का खिताब मेकॉन की टीम ने जीता है। खेलगांव रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में मेकॉन की टीम ने 1-0 गोल से रांची रेल मंडल की टीम को हराया है।
बताते चलें कि छोटा नागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबाल लीग में कुल 29 टीमों ने हिस्सा लिया था और इस लीग का फाइनल मैच मेकॉन और रांची रेल मंडल के टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि रोमांचक फाइनल मैच में मेकॉन की टीम ने 1-0 गोल से रांची रेल मंडल को हराया है। विजेता मेकॉन की टीम रही और उपविजेता रांची रेल मंडल की टीम बनी।